शुक्रवार, 31 जनवरी 2014

hindi jokes,

संता ने पायलट की ट्रेनिंग पूरी की, इसलिए ट्रेनिंग स्कूल ने उसका फाइनल टेस्ट लेने के लिए एक हेलिकॉप्टर उड़ाने के लिए दिया और उसे कंट्रोलरुम से लगातार कान्टेक्ट में रहने के लिए कहा!

संता हेलिकॉप्टर में बैठा और हेलिकॉप्टर उड़ाने लगा 1000 फीट ऊपर जाने के बाद में उसने कंट्रोल रुम में मैसेज भेजा, चिंता करने की कोई जरुरत नही है.. मै अच्छी तरह से हेलीकॉप्टर उड़ा पा रहा हूँ... हेलीकॉप्टर उड़ाने में बहुत मजा रहा है, और उपर से नीचे का नजारा भी बहुत अच्छा दिख रहा है!

2000
फीट ऊपर जान के बाद संता ने फिर से कंट्रोल रुम में मैसेज भेजा, 2000 फीट ऊँचाई पर तो और मजा रहा है... मुझे तो ऐसा लग रहा है की हेलीकॉप्टर चलाना दुनिया की सबसे आसान चीज है!

फिर कंट्रोलरुम ने संता को 3000 फीट की ऊँचाई पर जाते हुए देखा थोड़ी देर बाद कंट्रोल रुमवालों को चिंता होने लगी, क्योंकि संता का कोई मैसेज नही आया!

थोड़ी और देर बाद कंट्रोल रुमवालों को पता चला कि संता का हेलिकॉप्टर आधा मील दूर नीचे जमीन पर गिर हुआ है, कंट्रोलरुम से कुछ लोग तुरंत वहां पहुंचे और उन्होने नीचे जमीन पर गिरे हुए और टूटे-फूटे हेलिकॉप्टर के ढेर से संता को बाहर निकाला, संता को कही जगहों पर चोटें आई थी लेकिन वह बच गया था!

जब उन लोगों ने संता से पूछा कि क्या हुआ?

तो संता ने जवाब दिया, क्या हुआ... मुझे खुद भी कुछ पता नही... सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन जब मैं 3000 फीट की ऊँचाई पर गया तब मुझे बहुत ठंड लगने लगी... इसलिए मैने ऊपर जो बड़ा फेन चल रहा था उसे बंद कर दिया... उसके बाद क्या हुआ मुझे कुछ भी याद नही!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें