शुक्रवार, 14 मार्च 2014

true




एक मैं हूं जो तुम्हें निभा रहा हूं लेकिन अब, पानी सर से ऊपर जा चुका है इसलिएआत्म-हत्याकरने जा रहा हूं।पत्नी बोली –‘ठीक है, लेकिन हमेशा की तरह आज मत भूल जाना, और लौटते समय दो किलो आटा जरूर लेते आना। पत्नी ने पति से कहा — ‘तुम रोज-रोज नदी में छलांग लगाने की कहते हो लेकिन आज तक तुमने छलांग लगाई? ‘ पति बोलाचेलैंज मत कर वरना करके दिखा दूंगा, अभी मैं तैरना सीख रहा हूं जिस दिन जाएगा छलांग लगा दूंगा।पति बोलाअगर तू इतनी ही परेशान है तो मुझे छोड़ क्यों नहीं देती, ये पति-पत्नी का रिश्ता तोड़ क्यों नही देती। पत्नी बोलीइतनी जल्दी भी क्या है मेरे साजन भोले, पहले तेरी सारी संपत्ति मेरे नाम तो हो ले। पत्नी ने सुबह-सुबह पति को जगाया पति बड़बड़ाया – ‘दो मिनट बाद नहीं जगा सकती थी ऎसी भी क्या जल्दी थी कितना अच्छा सपना दिख रहा था, राजा हरिशचंद्र बना मैं और मेरा परिवार चौराहे पर बिक रह था।पत्नी बोली — ‘फिर, दो मिनट में वहां कौनसी तुम्हारे लिए रोटी सिक लेती,’ वह बोलाबेवकूफ, रोटी सिकती या सिकती पर दो मिनट में कम से कम तू तो बिक लेती।


एक डाकू ने एक मकान में डाका डाला। घर के सारे गहने, पैसे एक जगह पर इकट्ठा करने के बाद उसने मकान मालिक के सामने एक बड़ा-सा छुरा निकालते हुए कहा, ‘चल जल्दी से बोल, बाकी माल कहां छुपा रखा है, नहीं तो इस छुरे से तेरे दोनों कान काट दूंगा, समझा! मकान मालिक ने कहा, ‘डाकू जी मुझपर रहम करो मैं बहुत गरीब आदमी हूं, मेरे पास यही सामान है और कुछ नहीं है।डाकू ने फिर से कहा, ‘मैं तीन तक गिनता हूं, नहीं तो मैं तेरे कान काट दूंगा!’ मकान मालिक बोला, ‘लो तिजोरी की चाबी ले लो साहब, लेकिन मेरे कान ना काटो, नहीं तो मैं अंधा हो जाऊंगा!’ डाकू आश्चर्यचकित होकर बोला, ‘कान काटने के बाद तू ज्यादा से ज्यादा बहरा हो सकता है, लेकिन अंधा कैसे होगा?’ मकान मालिक बोला, ‘साहब कान काटने के बाद मैं चश्मा कैसे पहनूंगा?’


Ek aadmi bhagwaan se bola, “india se usa tak pakki sadak banwa dijiye.”
Bhagwan bole, “mushkil hai kuch aur maang lo.” Aadmi bola,
“To phir aap meri biwi ko samajhdaar aur aagyakari bana dijiye.”
Bhagwan bole, “sadak single banana hai ya double.”

Lady Doctor




Lady Doctor: Tum roz subah clinic ke bahar khade ho kar auraton ko kyon ghoorte ho?

Santa: Ji, aap hi ne bahar likha hai: Auraton ko dekhne ka samay 9am-11am .

प्रॉफेसर: हिंदी की क्लास मे गाली की परिभाषा बताओ?
.
.
.
पप्पू: अत्यधिक क्रोध आने पर शारीरिक रूप से हिंसा करते हुए..
मोखिक रूप से की गई हिंसात्मक कार्यवाही के लिए चुने हुए..
शब्दो का समहू जिसके उच्चारण के पश्चात मन को अत्यन शांति का अनुभव होता है।
उसे हम गाली कहते है।

प्रोफेस्सेर- आपके चरण कहा है प्रभू।।।

Smart Student



Smart Student

एक बार एक शिक्षक कक्षा में बच्चों को मनोविज्ञान का प्रयोग करके दिखा रहा होता है! प्रयोग की शुरुआत मैं वह एक चूहा लेता है और उसके एक तरफ केक और दूसरी तरफ एक चुहिया रख देता है, और बच्चों से कहता है;

शिक्षक: बच्चों अब ध्यान से देखिएगा की यह चूहा केक की तरफ जाता है या चुहिया की तरफ?

जैसे ही शिक्षक की बात ख़त्म होती है चूहा केक की तरफ जाता है और केक खा लेता है, उसके बाद शिक्षक फिर वही प्रयोग दोहराता है और केक की जगह रोटी रख देता है!

इस बार फिर चूहा चुहिया की तरफ ना जा कर रोटी की तरफ जाता है और रोटी खाने लगता है, यह देख शिक्षक बच्चों से कहता है;

शिक्षक: देखा बच्चों दोनों बार चूहा खाने की तरफ गया, तो इसका यह अभिप्राय है कि भूख ही सबसे बड़ी अभिप्रेरणा होती है!

शिक्षक की बात सुन कक्षा में बैठा हुआ एक बच्चा उठा और शिक्षक से बोला;

बच्चा: मास्टर जी आप ने दो बार खाने की चीजें बदली और दोनों ही बार चूहा खाने तरफ गया, एक बार ज़रा चुहिया भी बदल कर देख लेते!

thoko likesssssss


Basanti: Bhaag Dhanno bhaag, aaj teri Basanti ki izzat ka sawaal hai.
Dhanno: Tujhe apni padi hai, meri soch jiske peeche GABBAR ke 10 ghode pade hain.

thoko likesssssssss

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2014

पति -पत्नी

पत्नी ( रसोई से निकलते हुए ) - सुनिए , आजकल मैं बहुत खूबसूरत होती जा रही हूं |

पति - तुमने कैसे जाना ?

पत्नी - देखो न , आजकल मेरी सुंदरता को देखकर रोटियां भी जलने लगी है |