शुक्रवार, 31 जनवरी 2014

family hindi jokes, Funny Jokes, hindi jokes,

संता अपने 12वी मंजिल वाले अपार्टमेंट की बालकनी में खड़ा नीचे देख रहा होता है।

अचानक एक आदमी उसे हाथ हिला के नीचे आने का इशारा करता है।

संता को समझ ना आया फिर उसने सोचा की कोई जान पहचान वाला होगा।

संता लिफ्ट से नीचे पहुंचा और आदमी को जाकर बोला, "हाँ भाई बोलो, क्या बात है?"

नीचे खडा आदमी जो की एक भिखारी था रोते हुए बोला, "भगवान् के नाम पे कुछ दे दो बाबा।"

ये सुन संता को बड़ा गुस्सा आया तो वह वो उस भिखारी को बोला, "मेरे साथ ऊपर जाओ।"

संता जानबूझ के उसको लिफ्ट की बजाये सीढियों से उसे ऊपर ले जाता है और घर पहुँच कर संता बड़े प्यार से उस आदमी से कहता है, "बाबा माफ़ करो छुट्टा (चेन्ज) नहीं है कल आना।"



तीन मरे हुए राजनीतिज्ञों के शव शमशान में उठ खड़े हुए सभी के मुहं में बड़ी मुस्कान थी, पुलिस ने डाक्टर को बुलाया ये देखने के लिए की क्या हो गया है, एक जासूस पुलिस वाले को भी बुलाया गया की देखें क्या हुआ है!

पहले शव को देखकर डाक्टर ने कहा, ये बी.जे.पी का नेता है जो हर्ट अटैक से मरा जब ये अपनी नौकरानी के साथ प्यार कर रहा था इसीलिए बड़ी हंसी हंस रहा है डाक्टर ने कहा!

पुलिस ने दूसरा शव बाहर निकाला तो डाक्टर ने कहा ये सतासीन पार्टी का नेता है, इसकी उम्र 70 साल है सरकारी कोष में घोटाले करके सारा पैसा शराब में उड़ाया लीवर ख़राब होने से मरा फिर भी मुस्करा रहा है ये कुछ खास नहीं है! 

पुलिस ने सोचा और तीसरे शव को देखा, डाक्टर ने कहा ये सबसे अनोखा है, बिहार का सांसद, उम्र 60 साल ये आसमानी बिजली के गिरने से मर गया! 

पुलिस वाले ने पूछा पर ये हंस क्यों रहा है?

तो डाक्टर ने कहा, ये अभी भी यही सोच रहा है की इसकी फोटो खिंची जा रही है!

Funny Jokes, hindi jokes,

2 men went to a callgirl.

1st went in and came out n said"Na my wife is
better."

2nd went in and came out n said"U R right ur wife
is much
better." 

Funny Jokes, hindi jokes,

Dil ne kaha dosto ko sms kar,

mobile uthaaya, phir socha
rahne de DIL TO PAAGAL HAI

phir socha DIL paagal hai to kya hua, Dost kaun se normal hai!!!