शुक्रवार, 31 जनवरी 2014

hindi jokes,

एक कंजूस आदमी के घर मेहमान आया.
कंजूस – “भाईसाहब, ठंडा लेंगे या गरम ?”
मेहमान – “ठंडा…”
कंजूस – “जूस या कोल्डड्रिंक ?”
मेहमान – “जूस ले लूँगा .”
कंजूस – “स्टील के गिलास में लेंगे या
कांच के गिलास में … ?”
मेहमान – “कांच के गिलास में ले आओ …”
कंजूस – “प्लेन या डिजाइन वाला ?”
मेहमान (परेशान होते हुए ) – “अरे यार, डिजाइन वाले में ही ले आओ … !”
कंजूस – “ओके, कौनसी डिजाइन पसंद है ?
लाइनों वाली या फूलों वाली ?”
मेहमान – “फूलों वाली.”
कंजूस – “कौन से फूल ? गुलाब के या चमेली के ?”
मेहमान – “गुलाब के.”
.
.
.
.
.
.
.
कंजूस (अपनी बीवी से) – “लाजो, ज़रा देख तो गुलाब
के फूलों की डिजाइन वाला गिलास अपने घर में है या नहीं ?”
बीवी – “नहीं है जी …”
कंजूस (खीजते हुए ) – “ त्तेरी ! नहीं है ....?
.
चल फिर जूस रहने दे
भाईसाहब को मजा नहीं आएगा…. !!!”

family hindi jokes, hindi jokes,

एक बार एक आदमी समुद्र में नहाते हुए डूबने लगता तो वह भगवान् से प्रार्थना करते हुए कहता है, " हे भगवान्! मैं बच गया तो 100 गरीबों को बिरयानी खिलाऊंगा"

अभी उसकी बात ख़त्म ही हुई होती है की एक तेज़ लहर उसे किनारे पर फेंक देती है।

जैसे ही वह आदमी किनारे पर पहुंचा, उसने ऊपर देखा और कहा, "कौनसी बिरयानी"?

तभी अचानक एक और लहर आयी और उसे वापस समुद्र में ले गयी।

आदमी: मेरा मतलब था चिकन या मटन।

family hindi jokes, Funny Jokes, hindi jokes,

एक बार ट्रेन में पप्पू ने टिकट चैकर से कहा, "मुझे सुबह 4 बजे पटियाला में उठा देना, मैं ना जांगू तो जबरदस्ती उठा देना क्योंकि मुझे सुबह इंटरव्यू देने जाना है"

जब पप्पू सुबह 8 बजे उठा तो उसने देखा की पटियाला तो निकल गया है, तो वह तुरंत टिकट चेकर के पास गया और उसे गालियाँ देने लगा।

पप्पू: मैंने तुमसे ज्यादा नालायाक और बेशर्म इंसान नहीं देखा, मैं इतनी देर से तुम से कुछ कह रहा हूँ और तुम कोई जवाब ही नहीं दे रहे।

टिकट चैकर: अबे चुप कर कमबख्त, मैं वैसे ही यह सोच कर परेशान हूँ कि सुबह मैंने जिसको जबरदस्ती उतार दिया वो मुझे कितनी गलियां दे रहा होगा!

Aaj ka gyan:-, hindi jokes, Funny Jokes,

Aaj ka gyan:-

Agar koi hume acha lgta hai to acha wo nahi hum hai..

And agar koi hume bura lgta hai to bura wahi hai... Qki hum to ache hai na


Agar koi apko dekh kar darwaza band kar deta hai
to yaad rakho... . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
Kundi dono taraf hoti hai,
aap bhi bahar se band karke bhaag jao...